Internet Data Transfer कैसे करे । Jio phone से Internet Share कैसे करे ।

Internet Data Share kaise kare |

2020 में Internet data transfer kaise kare और Jio Phone se Internet Share kaise kare । काफी लोगो को समस्या होती है अपना Internet data plan ख़तम होने के बाद emergency के लिए आप किसीका Internet data ले सकते है । Internet data trasfer करना काफी आसान है । हम आपको कुछ आसान तरीके बताएँगे जिसकी मदत से आप आसानी से Jio Internet data transfer kar sakte hai । और Airtel data transfer kaise kare यह भी हम आपको आजके आर्टिकल में बताएँगे ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Jio to Jio Internet Data Transfer kaise kare Airtel to Airtel Internet Data trasnfer kaise kare Vodafone to Vodafone Internet Data Trasfer kaise kare Idea to Idea Internet data transfer kaise kare । तो यह सब company के Internet data kaise transfer karna hai यह हम आपको इस आर्टिकल की माध्यम से बताएँगे । कही लोग इससे MB Data Trasfer भी बोलते है ।

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभीका हमारे website पर Onestophindi.com (हिंदी है तो सही है) यदि आपको भी कभी emegency के लिए किसीको Internet Data kaise bheje या Internet Data kaise trasfer kare जानने के लिए पढ़िए इस आर्टिकल को पूरा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से Internet data transfer कर पाओगे । यदि आपके पास Smartphone है तो आप Hotspot का इस्तेमाल करके भी Internet Data Share कर सकते है ।

खोये हुए SIM Card Block कैसे करे । How to block Sim Card in Hindi ।

आपके जानकारी के लिए बता दे की Internet share करने की सुविधा काफी पहले से कुछ कंपनियों ने शुरू की थी । पहले Internet pack काफी महंगे होने के कारन काफी लोगो को Internet data share करना पड़ता था । सभी company का USSD Code अलग अलग अत है यह Code को उसे करके आप Data transfer कर सकते है । निचे हमने आपको सभी company के USSD Code बताये है जिसे Dial करके आप आसानी से data share कर सकते है ।

Airtel Internet Data Share kaise kare ।

Airtel Internet data share करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है । मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आप Airtel App से भी कर सकते है और Airtel की Website पर जाके भी कर सकते है ।

Airtel में Internet Data Trasfer करने के लिए आपको कुछ 1 से 3 रुपये Transaction Fee देनी होती है । इसमें आपको 10 MB , 25 MB , 60 MB Internet Data Trasfer करने के option मिलते है । हम आपको कुछ USSD Code बताएँगे जिसे Dial करके आप Airtel Internet Data Transfer कर सकते है ।

  • 10 MB Transfer करने के लिए *141*712*11 *जिसे भेजना है उसका Airtel Number # dial करे ।
  • 25 MB Transfer करने के लिए *141*71*29* जिसे भेजना है उसका Airtel Number # dial करे ।
  • 60 MB Transfer करने के लिए *141*71*24* जिसे भेजना है उसका Airtel Number # dial करे ।

Idea Internet Share kaise kare ।

जैसे Airtel में आपको अपना नंबर Register करना होता है वैसेही Idea में भी आपको नंबर रजिस्टर करना होता होता है Idea के Website पर जाके नंबर को Register कर सकते है । Idea Internet Data share करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को follow करे ।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से *121*121# डायल करे ।
  • अब आपको 3 option मिलेंगे 100 ,150 ,250 MB data शेयर करने के लिए कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करे ।
  • अब आपको उस नंबर को enter करना है जिस नंबर पे आप Idea Internet Share करना चाहते है ।

Jio Internet Share Kaise kare ।

हम आपके जानकारी के लिए बता रहे है की Jio में आप Data Trasfer नहीं कर सकते । jio ने ऐसे कोई सुविधा अपने यूजर के लिए नहीं दी क्युकी jio internet plans वैसेही काफी सस्ते है । अभीतक jio ने ऐसी कोई official service launch नहीं की है । यदि आपके पास smartphone है तो आप Hotspot द्वारा अपना jio internet connection share कर सकते है ।

Vodaphone Internet data kaise Share kare ।

Vodaphone और Idea दोनों company का भारत में विलय हो गया है अब दोनों कंपनी मिलकर काम करती है । इसी वजह से इनके कुछ USSD Code भी एकजैसे ही है । Idea में बताये गए USSD Code को Vodafone के सिम में इस्तेमाल करके देख सकते है ।

Jio Phone में Internet Data Share कैसे करे ।

Jio phone में Android Operating system ना होने की वजह से jio phone user अपना Internet connection hotspot द्वारा किसीको शेयर नहीं कर सकते है । ऐसेमे बाकि Telecom company की तरह Jio के कोई USSD Code भी नहीं जिसे आप Internet data share कर पाए । Jio Phone में आप किसी भी तरह से Jio internet connection share नहीं कर सकते ।

Leave a Comment